Blogger क्या है ? What Is Blogger | Blogger के बारे में Complete जानकारी 2022

हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको हम बताएँगे की Blogger क्या है , Blogger के बारे में Complete जानकारी आज आपको मिलेगी तो अगर आप भी जानना Blogger क्या है और ब्लॉगर से रिलेटेड जनकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरी ज़रूर पढियेगा ।

Blogger क्या है ?
Blogger क्या है ? What Is Blogger | Blogger के बारे में Complete जानकारी 2022

आज कल इंटरनेट पर Blogger बहुत चर्चित प्लेट फॉर्म है , Online Articles लिखने और घर बैठे किसी चीज़ को लोगों तक शेयर कर सकते है ।  कुछ लोग Blogger से Earning करने के लिए ब्लॉग बनाते हैं और काफी लोग online article लिख के earning कर रहे हैं blogger से earning करने के लिए आपको अपने blog प् काम करना पढता है blog को professional बनाना होता है शुरू में आपका blog बहुत basic होता है लेकिन जब आप blog में मेहनत करेंगे और अपने blog को time देंगे तो आपका blog professional बन जाएगा ।

Blog के लिए सब से पहले आपको अपना Blog बनाना होता है blog शुरू में बहुत Defaut और Basic बनेगा उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को professional बनाना होता है जिसके लिए आपको अपने blog में widget, customize theme, post, pages add करने होते हैं  ।

Blogger क्या है  ?

Blogger.com ऐसा platform है जिस पैर आप अपना खुद का Blog या (Website) free of cost बना सकते हैं , अपना data upload कर सकते हैं , post लिख सकते हैं , अपने ज्ञान को दुसरो के साथ share कर सकते हैं , content लिख सकते हैं , मतलब एक तरह से आप अपनी पूरी website बना सकते हैं बिना किसी charges के blogger की सब से खास बात ये है इस में आपको कहीं भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे  । हालांकि आप कस्टम डोमेन लेंगे तो पैसे देने होंगे ।

Blogger इतना मुश्किल भी नहीं है इसके लिए ज़रूरी नहीं के आपको web designing या web development आती हो अगर आपको web designing नहीं भी अति जब भी आप अपना एक अच्छा professional blog बना सकते हैं आसानी के साथ क्योंकि ब्लॉगर में आपको पहले से डिजाइन किए थीम भी मिल जाते है और बिना कोडिंग के भी उनको आप सामान्य रूप से कस्टमाइज कर सकते है ।

Blogger पर क्या करना पड़ता है ?

Blogger पे ब्लॉग बनाने का बाद आपको Post लिखनी होती जिसे आप कंटेंट भी कह सकते हैं post आप किसी भी topic पे लिख सकते हैं  । Blogger में post करने के बाद users आपकी post को share कर सकते हैं SOCIAL MEDIA SITE में तथा आपकी Post में Comment भी कर सकते हैं ।

Blogger पर किस टॉपिक पर पोस्ट लिखे ?

Blogger में आप किसी भी topic में post लिख सकते हैं example (computer tips and tricks, blogger guide, fitness, health, articles, sport, education news, Youtube guide etc.) आप जिस topic पे post लिख रहे हैं आपको उसकी अच्छी जानकारी हो क्योंकि users उस post से related आपसे questions कर सकते हैं । और post आप खुद अपने idea से लिखे किसी और blog से copy न करे इस से आपके blog को ही फ़ायदा होगा और आपके blog में अधिक user आएंगे और views भी ज्यादा होंगे ।

Blogger से पैसे कमा सकते है क्या ?

Blogger.com से आप earning भी कर सकते हैं और काफी लोग blogger से अच्छी earning घर बैठे कर रहे हैं blogger में earning करने के लिए google adsence में account बनाना होता है , साथ आप Affilite Marketing से भी blogger द्वारा कमा सकते है ।

Blogger किस तरह खास है ?

Blogger.com के इलावा और भी काफी platfrom हैं blog बनाने के लिए जिस में WordPress बहुत ज्यादा famous है लेकिन WordPress में सब कुछ फ्री नहीं होता WordPress में आपको hosting buy करनी होती है और इसके इलावा और काफी tools और plugins WordPress में फ्री नहीं होते , जबकि blogger.com में hosting या इसके इलावा कुछ भी buy नहीं करना होता ।

Blogger पर Custom Domain (.link .com, .net .info) या Default Free (.blogspot.com)  कौनसा यूज करे ?

Blog को website बनाने के लिए domain की ज़रुरत होती है , Domain purchase करना होता है बहुत सी ऐसे sites हैं जो domain प्रोवाइड करवाती  हैं  Example : Godaddy,Honstinger,Google Domain etc.

ज़रूरी नहीं के आप अपने blog के लिए domain buy करे आप blogger का domain ही use करके अपना blog बना सकते है और आप बिना डोमेन buy करे ही adsence approve भी कर सकते हैं इस से कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ता लेकिन रैंकिंग कम रह सकती है ।

यदि आप फ्री ब्लॉगर लिंक को सलेक्ट करते है तो blog के link में Blogger अपना domain लगता है जैसे कि blogger.com से blog बनाते time www.technicalsuccessofficial.blogspot.com इस तरह से blog का link बनेगा । 

अगर आप कहते हैं के आपका blog का link .com, .net .info ऐसा हो तो इसके लिए आपको domain purchase करना होगा ।

अच्छा रहेगा की आप एक बार पैसे इन्वेस्ट कर अपना खुद का कस्टम डोमेन ले क्योंकि रैंकिंग में कस्टम डोमेन Better रहता और ये भी कहना उचित नहीं कि फ्री डोमेन रैंक नही होता आपकी पोस्ट के content में दम होना चाइए ।

Conclusion

आज हमने blogger के बारे में जाना उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Blogger क्या है ? , अगर आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं , इस post में comment section में अपनी राय दें और नीचे Article को Rating देना न भूले । 



Post a Comment

0 Comments